Tuesday, November 25, 2008

हर महीने एक करोड़ नए मोबाइल उपभोक्ता

हर महीने एक करोड़ नए मोबाइल उपभोक्ता



ग्लोबल मंदी के इस दौर में भी देश का टेलीकाम क्षेत्र इससे बेअसर है। हाल यह है कि यह हर महीने अपने साथ करीब एक करोड़ नए मोबाइल उपभोक्ता जोड़ रहा है। इसके चलते भारत दुनिया का सबसे तेज बढ़ता टेलीकाम बाजार बना हुआ है।

भारतीय टेलीकाम कंपनियों ने अक्टूबर 08 के महीने में एक करोड़ चार लाख नए मोबाइल फोन ग्राहक बनाए हैं। इसके चलते देश में मोबाइल रखने वालों की तादाद बढ़कर 32 करोड़ 57 लाख से ज्यादा हो गई है। सितंबर में भी कंपनियों ने एक करोड़ का यह जादुई आंकड़ा पार कर लिया था। दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा जारी इन आंकड़ों में जीएसएम, सीडीएमए और डब्ल्यूएलएल ग्राहक शामिल हैं।

कहीं भी और कभी भी संपर्क सुविधा के इस दौर में लैंडलाइन फोन ग्राहकों की संख्या घटती जा रही है। अक्टूबर के महीने में इनकी तादाद घटकर 3.82 करोड़ पर आ गई। सितंबर में यह आंकड़ा 3.83 करोड़ था।

No comments:

Post a Comment