Wednesday, February 11, 2009

बहन की संवेदनशीलता


यह बात सुनने में थोडी अटपटी लग सकती है पर सच्चाई यह है कि लडकियां जन्मजात रूप से अति संवेदनशील और केअरिंग नेचर की होती हैं और उनकी इसी स्वभावगत विशेषता के कारण कोई भी लडका अपने किसी भाई की तुलना में बहन को ज्यादा पसंद करता है। घर के कामकाज में रुचि लेना, परिवार के सभी सदस्यों का खयाल रखना आम तौर पर हर लडकी की आदत में शुमार होता है। मिसाल के तौर पर अगर घर में एक भाई बीमार होता है तो दूसरा भाई ज्यादा से ज्यादा उसकी तबीयत के बारे में उससे पूछता है, फिर अपने आप में व्यस्त हो जाता है। लेकिन जब बहन को यह बात मालूम होती है तो उसी वक्त सब कुछ भूलकर वह भाई की देखभाल में जुट जाती है। भाई की छोटी-सी परेशानी में भी वह खुद परेशान हो उठती है। उसकी लंबी आयु, अच्छी सेहत और सफल करियर के लिए हमेशा ईश्वर से प्रार्थना करती रहती है। सबसे बडी बात यह है कि बहन के साथ भाई की प्रत्यक्ष प्रतिस्पद्र्धा नहीं होती और न ही उनके हितों का आपस में टकराव होता है क्योंकि दोनों के जीवन की प्राथमिकताएं एक-दूसरे से काफी हद तक अलग होती हैं।

भले ही भारतीय समाज पहले की तुलना में बहुत बदल गया है फिर भी भाई के मन में यह बात जरूर छिपी होती है कि अपनी बहन के साथ मुझे ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहना, शादी के बाद उसका एक अलग ही घर-संसार होगा। फिर जिसके साथ थोडे ही समय के लिए रहना है, उससे झगडा कैसा? इस वजह से भाई के मन में अपनी बहन के प्रति कहीं न कहीं अतिरिक्त स्नेह की भावना जरूर होती है। साथ ही लडकियों की स्वभावगत संवेदनशीलता भाई के साथ उनके स्नेह भरे नाते को और भी ज्यादा मजबूत बनाती है।

5 comments:

  1. Nice post but brother also care yar !!!

    ReplyDelete
  2. मैंने अपने ब्लॉग का पता बदल दिया है। मेरे ब्लॉग का नया पता है :-
    http://hindisarita.blogspot.com

    ReplyDelete
  3. ***वैलेंटाइन डे की आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयाँ***

    ReplyDelete