Tuesday, February 24, 2009

एक लाख रुपये का हनुमान चालीसा !


क्या आपने एक लाख रुपये का हनुमान चालीसा देखा है? इन दिनों वाराणसी में चल रहे औद्योगिक मेले में एक लाख रुपये वाला एक हनुमान चालीसा को देखने के लिए बडी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

मेले में प्रदर्शन के लिए रखे गए एक वर्ग सेंटीमीटर के हनुमान चालीसा में 45पन्ने हैं, जिसमें हनुमान जी की तस्वीरें भी है। इस हनुमान चालीसा को गोरखपुर जिले के बसंतपुरगांव के निवासी राजकुमार वर्मा ने तैयार किया है।

वर्मा ने बताया कि उन्होंने सात महीने में इस चालीसा को तैयार किया। चालीसा का मूल्य 1,00000लाख रुपये तय करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे तैयार करने में उन्हें काफी मेहनत करनी पडी है।

वर्मा के मुताबिक चालीसा में मौजूद हनुमान जी की 22तस्वीरों को भी उन्होंने ही तैयार किया। वैसे वर्मा को अभी तक हनुमान चालीसा का कोई खरीदारनहीं मिला है।


2 comments:

  1. प्रणाम
    राजकुमार जी का प्रयास अच्छा है पर हनुमान जी को पता चला तो दो गदा धर देगे उन्हें और बोलेगे "बनया तो ठीक पर अब उसकी बोली लगा के अच्छा नहीं कर रहे ". शायद कोई खरीदार मिल ही जाये उन्हें .
    जानकारी के लिए धन्वाद

    ReplyDelete
  2. राजकुमार जी का प्रयास अच्छा है। हनुमान जी गदा नहीं धर देंगे क्योंकि विश्वास एवं परिश्रम ही सच्चे अर्थों में पूजा है।
    बिना लिए तो भगवान भी कुछ नहीं देते।

    राजकुमार जी की सफलता की कामना के साथ

    ReplyDelete