Thursday, December 18, 2008

पाला था कुत्ता निकला कुछ और




पाला था कुत्ता निकला कुछ और


घर में कुत्ता पालना कोई अजीब बात नहीं है। लेकिन यदि आपको एक साल बाद पता चले कि आपका कुत्ता दरअसल कुत्ता है ही नहीं, तो झटका लगना लाजिमी है।

चीन के जांग के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। एक साल बाद जांग को पता चला कि उसका कुत्ता दरअसल कुत्ता न होकर आर्कटिक में पाई जाने वाली दुर्लभ लोमड़ी है। एक साल जांग ने 60 पौंड चुकाकर सफेद पामेरेनियन नस्ल का कुत्ता लिया था।

जांग के मुताबिक हमें इसे पालतू बनाने में मुश्किल हो रही थी। वह अक्सर काट लेता था। उसका व्यवहार और दूसरी आदतें भी कुत्तों जैसा नहीं थी। वह भौंकने की जगह कोई दूसरी ही आवाज निकालता था। इस साल गर्मियों में उसके शरीर से बदबू आने लगी जो धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी। शैंपू से नहलाने पर भी उसकी बदबू बनी रहती थी। जांग परेशान हो गया। वह कुत्ते को लेकर पास के चिडि़याघर गया। वहां उसे जो पता चला वह चौंकाने वाला था।

चिडि़याघर के कर्मचारियों ने बताया कि वह कुत्ता न होकर आर्कटिक में पाई जाने वाली एक दुर्लभ लोमड़ी है। इसके बाद जांग ने अपनी लोमड़ी चिडि़याघर को देने से मना कर दिया है।

4 comments:

  1. अरे बाप रे क्‍या ऐसा भी होता है मैं तो आज ही पडोसी के कुत्‍ते की भी जांच कराउंगा अच्‍छी जानकारी देने के लिए शुक्रिया

    ReplyDelete
  2. मैं भी कुछ लोगो को इंसान समझता हूँ उनकी जाच करवाऊंगा क्या पता वह कहाँ के जानवर निकले

    ReplyDelete
  3. आस्चर्य की बात है. ऐसा भी होता है!
    आब तो हम सब को सतर्क रहना पड़ेगा.
    यह घटना हम सबको एक शिछा दे रही है.
    एस घटना से अवगत करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!!!!


    अरुण तिवारी
    एल्लाहबदी

    ReplyDelete
  4. आपने अच्छा लिखा हैं. मुझे भी अपने कुत्ते की जाँच करना पडेगी.
    उ. श्रीनिवास

    ReplyDelete